धनबाद (DHANBAD) - बीसीसीएल सिजुआ एरिया 5 के 22/12 बस्ती स्थित जामा मस्जिद देर शाम जमींदोज हो गया. गनीमत यहीं रही कि मस्जिद में 15 मिनट पहले ही लोग नमाज अदा कर निकले थे. अचानक जोरदार आवाज के साथ मस्जिद जमींदोज हो गई. बता दें कि मस्जिद के जमींदोज होने में कोई हताहत की खबर सामने नहीं आई है.

आउटसोर्सिंग कम्पनी के खिलाफ नारेबाजी

जमींदोज होते ही आसपास के ग्रामीण मस्जिद के पास इकट्ठा हो गए और आउटसोर्सिंग कम्पनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोग आउटसोर्सिंग बंद कराने निकल पड़े. वहीं ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे कांग्रेसी नेता अशोक लाल ने जोगता थाना प्रभारी चन्दन कुमार से बातचीत की. वहीं जोगता प्रभारी ने ग्रामीणों को आउटसोर्सिंग नहीं बंद कराने की अपील की. मस्जिद जमींदोज के बाद ग्रामीणों में काफी रोष देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि प्रबंधन और प्रशासन की लापरवाही के लगातार कारण जमीन धसने कि घटना हो रही है. वो तो सुक्र है कि घटना के समय मस्जिद में कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.