खूंटी (KHUNTI) : प्रतिबंधित नक्सली संगठन PLFI के सक्रिय सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार नक्सली पर गुदड़ी और रानियां थाना में कई मामला दर्ज है. खूंटी पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि नक्सली मंगरु होरो अपने गांव आने वाला है. सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने तोरपा अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी के लिए भेजा. छापेमारी अभियान में PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप दस्ता का सक्रिय सदस्य मंगरु होरो उर्फ बांगुड होरो को जरियागढ़ थाना क्षेत्र के बकसपुर साके गांव से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार मंगरू होरो ने कई मामलों अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. पुलिस को अन्य कई सदस्यों का नाम भी बताया है. छापेमारी दल में तोरपा अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश तिवारी, पुलिस निरीक्षक दिग्विजय सिंह, एसआई जितेंद्र कुमार यादव रानिया थाना,उत्तम कुमार जरियागढ़ थाना,सुनील कुमार मेहता,महती बोयपाई तोरपा थाना के अलावा कई पुलिस जवान शामिल थे.
रिपोर्ट : समीर हुसैन (रांची डेस्क)

Recent Comments