रांची (RANCHI ) मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय से वित्त विभाग द्वारा तैयार किए गए. "हमर अपन बजट" तथा मोबाइल एप्प का लोकार्पण किया. इस पोर्टल के जरिये हम और आप भी 2022-23 बजट के लिए अपना सुझाव सरकार तक पहुंचा सकते हैं. 

सुझाव हेतु यह है प्रक्रिया... 

https://finance.jharkhand.gov.in/budgetvichar हमर अपन बजट पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत कर होम पृष्ठ पर दिए गए स्थान पर अपना मोबाइल नंबर एवं ई-मेल (वैकल्पिक) भरें एवं OTP जेनरेट करने के लिए क्लिक करें. OTP ई-मेल अथवा मोबाइल किसी पर भी अपनी सुविधानुसार मंगा सकते हैं.मोबाइल पर आये हुए OTP  एवं दिखाये गए कैप्चा कोड को उसके स्थान पर भरें एवं रजिस्ट्रेशन पेज में प्रवेश करें.रजिस्ट्रेशन पेज में मांगे गए विवरण को भर कर सेव करें. संबन्धित विभाग / क्षेत्र का चुनाव कर अपना सुझाव पोस्ट करें.ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप और ई-मेल के माध्यम से भी जनता सुझाव दे सकती है. मोबाइल के जरिये प्लेस्टोर से हमर बजट मोबाइल एप्प डाऊनलोड कर एप्प के माध्यम से भी सुझाव दिया जा सकता है. इस अवसर पर वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव,मुख्यमंत्री मंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, प्रधान सचिव वित्त विभाग अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, विशेष सचिव दीप्ति जयराज, वरीय तकनीकी निदेशक ओमेश प्रसाद सिन्हा, सीनियर सिस्टम एनालिस्ट यशवंत कुमार, प्रोग्रामर, पीएमयू वित्त विभाग श्याम कुमार केशरी, प्रोग्रामर, पीएमयू वित्त विभाग  कृष्ण मुरारी तिवारी एवं अन्य उपस्थित थे. 

रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )