गढ़वा (GARHWA) : एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी ने नाबालिग छात्रा को गोली मार कर मौत के घाट उतारने के 24 घंटे बाद खुद भी ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दिया .बुधवार की रात बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन के समीप से एक शव बरामद किया .शव के पास एक सुसाइड नोट भी था जिसमें उसका नाम, पिता का नाम और पता लिखने के बाद नीचे में लिखा था खुदा के वास्ते मेरे लाश को मेरे घर पहुंचा देना.
15 हजार रुपए में बेच कर पिस्तौल,गोलियां और चाकू खरीदा था
मंगलवार को खरौंधी थाना क्षेत्र के कारिवाडीह गांव में इंतियाज अंसारी ने 15 वर्षीय शबनम को प्रपोज किया था. शबनम ने उसे इनकार कर दिया जिसके बाद सनकी प्रेमी ने पहले शबनम का हाथ चाकू से काट दिय,फिर सीने में तीन गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया था. बंशीधर नगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिया अस्पताल भेज दिया है . बताया जाता है कि इम्तियाज ने अपना मोबाइल फोन 15 हजार रुपए में बेच कर पिस्तौल,गोलियां और चाकू खरीदी थी. वह लगातार छात्रा के न चाहते हुए भी उससे रिश्ता बनाए रखने के लिए दबाव दे रहा था.
रिपोर्ट : समीर हुसैन (रांची डेस्क)

Recent Comments