धनबाद (DHANBAD) के सुदामडीह में नीचे मोहलबनी में शुक्रवार की सुबह तेज आवाज के साथ जमीन फट गई. एक बड़े आकार का गोफ बन गया है. गोफ से लगातार जहरीली गैस निकल रही है. गनीमत है जहा गोफ बना है, वहां घर नहीं थे. लेकिन आसपास लोग रहते हैं. इनमें भय का माहौल व्याप्त हो गया है. बीसीसीएल के अधिकारी या पुलिस अभी तक नहीं पहुंचे हैं. धीरे-धीरे गोफ का आकार बढ़ता जा रहा है. बता दें कि 2 दिन पहले सिजुआ के 22 \12 बस्ती में गोफ बनने से लगभग आधी मस्जिद जमीन में समा गई थी. गनीमत थी कि उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था, हालांकि इस घटना के बाद लोगों में गुस्सा है और बीसीसीएल प्रबंधन को इस घटना के लिए जिम्मेदार बता रहे हैं.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद

Recent Comments