खूंटी (KHUNTI) : जरियागढ़ थाना क्षेत्र में अनियंत्रित मोटरसाइकिल के धक्के से एक युवती की मौत हो गई. सोटया गांव समीप सड़क दुर्घटना में प्रिया लकड़ा उम्र 26 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. इसे रांची रिम्स ले जाते क्रम रास्ते में मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार समुंदर गांव निवासी युवती प्रिया लकड़ा अपनी तीन अन्य सहेलियों के साथ सोटया गांव मेहमान आई हुयी थी जहां से खाना खाकर अपनी तीन सहेलियों के साथ गुरुवार देर शाम समुंदर गांव लौट रही थीं. तभी पीछे से तेज गति से आ रही अनियंत्रित पल्सर 220 जेएच 23 ए 14 36 के चपेट में आने से प्रिया लकड़ा गंभीर रूप से घायल हो गयी और अन्य तीन सहेलियों को भी हल्की चोट लगी थी. जिसे ग्रामीणों व जरियागढ़ पुलिस के द्वारा सीएचसी कर्रा लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवती प्रिया लकड़ा को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया था. जिसका रांची ले जाते क्रम रास्ते में ही मौत हो गयी. वही जरिया गढ़ पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त पल्सर 220 को जब्त करके थाना लाया गया है और शुक्रवार को युवती के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.
खूंटी में रफ्तार ने लील ली युवती की जान

Recent Comments