धनबाद (Dhanbad) झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस आज अपने एक निजी कार्यक्रम में धनबाद पहुंचे.धनबाद में दूसरी बार और झरिया कोयला क्षेत्र में उनका यह पहला दौरा था. सड़क मार्ग से आज दोपहर में धनबाद आने के बाद वह झरिया के बीसीसीएल कुसुंडा एरिया के एना इलाके में गए ,जहां उन्होंने तीन  कीमती हॉलपैक  मशीनों का उद्घाटन किया.आरके ट्रांसपोर्ट पैच के हौलपैक गाड़ी का भी उद्घाटन किया.कार्यक्रम स्थल पर पुलिस सुरक्षा की भारी व्यवस्था थी.मीडियाकर्मियों को भी कार्यक्रम से बहुत दूर रोक रखा गया था.जिसके कारण वे कवरेज़ ठीक से नहीं कर पाएं

जिला प्रशासन ने मीडियाकर्मियों को  कार्यक्रम से बहुत दूर रोक रखा था

बहुत देर बाद राज्यपाल मीडिया प्रतिनिधियों के आग्रह पर कार्यक्रम स्थल पर बुलायें और उनके प्रश्नों का जवाब दिया. लोगों को उम्मीद थी कि राज्यपाल झरिया के पुनर्वास और विस्थापन के हालातों को भी देखेंगे लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. वैसे धनबाद प्रशासन ने सर्किट हाउस से लेकर कार्यक्रम स्थल तक लगभग 6 किलोमीटर की सड़क पर सुरक्षा के तमाम व्यवस्था किए थे.आज लग ही नहीं रहा था कि धनबाद की सड़कों पर कभी जाम भी लगता है.सड़कों पर पानी का छिड़काव किया गया था.  

कोयले की धूल कण आज नहीं उड़  रहे थे

धनबाद से झरिया जाने के क्रम में यहां की सड़कों की ख़राब  हालत से वह अवगत जरूर हुए होंगे.धनबाद के सर्किट हाउस में उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया.राज्यपाल ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि विदेशों में वह भूमिगत खदानों से कोयला निकालते देखा था. लेकिन यहां ओपन कास्ट माइनिंग देखने आये है.उन्होंने कहा कि आज रात एक रिसेप्शन पार्टी अटेंड करने के बाद कल रांची लौट जाएंगे.कोयलांचल की जो  परेशानियां उन्हें पता चला है.इसपर वह कोयला मंत्री से बात करेंगे. सर्किट हाउस में भाजपा विधायक राज सिन्हा ,अपर्णा सेनगुप्ता उनसे मिली.

बीसीसीएल का उत्पादन बढ़ा है

इधर बीसीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने मीडिया से कहा कि पिछले साल की तुलना  में इस साल कोयले का उत्पादन और डिस्पैच में इजाफा हुआ है.  
राज्यपाल के कार्यक्रम की सूचना उन्हें कल देर शाम को डीसी साहब से मिली थी.

रिपोर्ट:अभिषेक कुमार,ब्यूरो हेड,धनबाद