धनबाद (Dhanbad) झरिया क्षेत्र के सिंह नगर मे 4 दिसंबर की सुबह एक ऐसी घटना घटी, जिसे सुनकर लोगों ने दांतो तले अंगुली दबा ली. हुआ यह कि एक ट्रक ड्राइवर ने महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. महिला की चीख पुकार के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद झरिया पुलिस ने ट्रक को थाना ले गई है.
हो हल्ला होने पर भागा ट्रक ड्राइवर
जानकारी के अनुसार झरिया सिंह नगर में आज सुबह 6 बजे एक ट्रक ड्राईवर ने एक स्थानीय महिला, जो शौच के लिए जा रही थी, उससे दुष्कर्म करने का प्रयास किया. ट्रक ड्राईवर महिला को जबरन पकड़ कर ट्रक के अंदर ले जाने लगा. पीड़ित महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी, वहीं साथ खड़ा उसका बच्चा भी जोर जोर से रोने लगा. शोर सुनकर कुछ दूरी पर लकड़ी चुन रही दूसरी महिला को इस बाबत जानकारी हुई. तब वह दूसरी महिला भी जोर जोर जोर से हल्ला करने लगी. भीड़ जुटने लगी. सब ट्रक की ओर भाग कर आने लगे तब ट्रक ड्राईवर लोगों को आते देख फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी झरिया पुलिस मौके पर पहुंच कर ट्रक को थाना ले गई. पीड़िता का कहना है कि हम शौच के लिए जा रहे थे, तभी ट्रक ड्राइवर मेरा हाथ पकड़कर ट्रक में बैठाने लगा, जिसे देखकर एक महिला के चिल्लाने पर मेरे साथ मारपीट की और फरार हो गया. महिला झरिया थाना पंहुचा कर ट्रक ड्राईवर के खिलाफ मामला दर्ज कराई है.
अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड ,धनबाद
Recent Comments