गुमला (GUMLA) गुमला जिला के रायडीह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर 13 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से एक देसी पिस्टल सहित अन्य सामान बरामद हुआ है. साथ ही साथ इनके पास से नगद राशि भी बरामद हुई है. ज्ञात हो कि 2 दिन पहले जारी थाना क्षेत्र से बकरी जानवर से लदी एक वाहन को अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर लूटपाट किया गया था. जिसे पुलिस के द्वारा छानबीन शुरू की गई थी. इस मामले में एसपी को गोपनीय सूचना मिली कि अपराधियों द्वारा इसे ले जाकर कहीं बेचने की योजना है. इसके बाद उन्होंने विशेष टीम का गठन कर छानबीन में लगाया. इसके बाद ही मामले का खुलासा हुआ.
प्रोफेशनल आईपीएस सुधांशु जैन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में दो ऐसे भी युवक शामिल हैं, जो पूर्व में पीएलएफआई नक्सलियों से जुड़े रहे हैं,और उस मामले में गिरफ्तार कर जेल भी भेजे गए हैं, पूरे मामले को लेकर पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह (गुमला )
Recent Comments