धनबाद (Dhanbad) - ईसाई समुदाय में क्रिसमस की खुशियां दिखने लगी है. दूसरे एड्वेंट संडे पर धनबाद के संत एंथोनी चर्च और संत मैरी चर्च में रविवार को मिस्सा प्रार्थना की गई. क्राइटस द किंग फेस्टिवल के बाद पड़ने वाले संडे से एड्वेंट संडे शुरू हो जाते है. बता दें कि प्रभु के आगमन तक चार एड्वेंट संडे सेलिब्रेट किए जाते है.
मन में कुविचार के गड्ढे भर दो, आ रहे हैं प्रभु यीशु
चर्चो में प्रार्थना कर प्रभु के आने का संदेश दिया जाता है. प्रभु के आने के पहले लोगों को संदेश दिया जाता है कि प्रभु यीशु आने वाले हैं, सड़क के गड्ढे को भर दो अर्थात मन में कुविचार के जितने गड्ढे हैं, भर दिए जाए ,मन के अंदर जो घमंड का पहाड़ है, उसे समतल कर दिया जाय, ज्ञान की रोशनी से जीवन में प्रकाश फैलाया जाए ,प्रभु का आगमन काल हमें यह संदेश देने आता है कि हम सभी मिलकर उनके जीवन में खुशियां बांटे, प्रकाश फैलाएं जिन्हें मदद की जरूरत है. आगमन काल में सभी प्रकार की बुराइयों से दूर रहना, अन्याय नहीं करना, दूसरों की बुराई नहीं करना,दूसरों को हानि नहीं पहुंचाना, दूसरों की सहायता करना हमारा प्रथम कर्तव्य होना चाहिए.
समाज के लिए होता है बहुत स्पेशल समय
हमारे समाज के लिए बहुत स्पेशल समय होता है. बता दें कि दिसंबर आते ही ईसाई समुदाय प्रभु यीशु के आगमन की तैयारी शुरू कर देता है. क्रिसमस की तैयारी धनबाद में की जा रही है. शॉपिंग के साथ घर की सजावट, होममेड केक की तैयारी हो रही है. बच्चों को सांता क्लॉज के आने का इंतजार है. वहीं बाजार में भी वैरायटी के केक के ऑर्डर बुक किए जाने लगे है. बता दे कि इसी माह प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन 25 दिसंबर को बड़ा दिन का सेलिब्रेशन आने वाला है. जिस दिन ईसाई समाज के द्वारा यीशु और मरियम की याद में विशेष प्रार्थना सभा आयोजन की जायेगी और खुशियां मनाई जाएगी. वहीं 25 दिसंबर से नव वर्ष आने तक देश व दुनिया नए साल के जश्न में डूब जाता है. अब देखना है कि कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका के बीच बड़ा दिन का सेलिब्रेशन कैसे हो पाता है. धनबाद के 100 साल पुराने चर्च में शुमार संत एंथोनी चर्च के फ़ादर ज्ञान प्रकाश टोपनो का कहना है कि अब सबकुछ प्रभु के इक्छा पर निर्भर है. वैसे सेलिब्रेशन की पूरी तैयारी की जा रही है.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, धनबाद
Recent Comments