देवघर (DEOGHAR) : रांची में आयोजित 8वीं झारखंड सेपक टकरा सब जूनियर प्रतियोगिता में देवघर की बालिका टीम चैंपियन बनी है. फाइनल में देवघर ने रांची को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. इस प्रतियोगिता के लिए देवघर से कुल 7 बालिकाओं ने भाग लिया था जिसमें 4 का चयन सब जूनियर नेशनल के लिए हुए है. इनमे निकिता सोरेन, ललिता हांसदा, देप्रिया और निशा का चयन सब जूनियर नेशनल के लिए हो गया है.
वहीं देवघर की दो खिलाड़ी रक्षा और रति को रिजर्व में रखा गया है. देवघर जिला सेपक टकरा के अध्यक्ष आशीष झा ने बताया कि लगातार देवघर के खिलाड़ी मेडल ला करके जिला को गौरवान्वित महसूस करा रहे हैं. जिला में खेल का माहौल शानदार बना हुआ है. ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुनील खवाड़े और इनकी पूरी टीम लगातार कोई न कोई खेल का आयोजन करवा रहे है जिसके कारण देवघर के खिलाड़ी राज्य ही नही राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं.
रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा

Recent Comments