गढ़वा (GARHWA) : गढ़वा जिले में एक बड़ी साजिश हुई है, जहां सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रची गई थी, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने असामाजिक तत्वों के इरादों को नाकाम कर दिया. छठ पर्व के दौरान नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के पहाड़ी मंदिर के पास स्थित पुराना नगर राजा तालाब में स्थानीय लोगों ने एक पशु का शव देखा. भीड़ जमा होने लगी. स्थानीय लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया, जो तुरंत कार्रवाई में आई और शव को हटाकर स्थिति को शांत किया.

गौरतबल है कि नगर ऊंटारी क्षेत्र में राजा पहाड़ी मंदिर के पास स्थित राजा तालाब की रविवार देर शाम छठ पूजा के लिए सफाई की गई थी. हालांकि, देर रात असामाजिक तत्वों ने एक गाय की गर्दन काट दी और उसे तालाब में फेंक दिया, जहां श्रद्धालु छठ मनाते हैं. पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और भीड़ इकट्ठा होने से पहले शव को हटा दिया. घटनास्थल पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. स्थानीय लोगों ने इसे शर्मनाक कृत्य करार दिया है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

रिपोर्ट-धर्मेंद्र कुमार