टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सरकार ने राज्य की महिलाओं को दिवाली की शुभकामना देते हुए मंईयां सम्मान योजना की 15वीं किस्त 17-25 अक्टूबर के बीच उनके खाते में भेज दी गई है. लेकिन अभी भी लाखों महिलाएं 15वीं किस्त का इंतज़ार कर रही हैं. जिन महिलाओं के खातों में अभी तक 15वीं किस्त नहीं पहुंची है. इसके साथ ही इस बार कुछ लाभार्थी ऐसे भी हैं जिनके खातों में कोई त्रुटि न होने के बावजूद भी उन्हें पैसा नहीं मिला है, जो लाभार्थियों के लिए एक बड़ा सवाल है, तो आइए जानते हैं कि वे कौन से कारण हैं जिनकी वजह से आपके खाते में अभी तक 15वीं किस्त नहीं आई है.
- आवेदन में त्रुटियां या अधूरे दस्तावेज़ अपलोड.
- महिला का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है या डीबीटी सक्रिय नहीं है.
- बैंक खाते पर ई-केवाईसी प्रक्रिया लंबित है.
- लाभार्थी का भौतिक सत्यापन नहीं हुआ है.
- विभाग द्वारा सत्यापन के बाद आवेदक को अस्वीकार कर दिया गया है.
- एक भी बैंक खाता न होना या आधार और बैंक के बीच नाम में त्रुटि होना.
15वीं किस्त पाने के लिए ये करें, 24 घंटे के अंदर आ जाएगी रकम
अगर आपको मंईयां सम्मान योजना के तहत अभी तक अपनी 15वीं किस्त नहीं मिली है, तो आप कुछ स्टेप्स फॉलो कर 24 घंटे के अंदर मंईयां योजना की 15वीं किस्त पा सकते हैं-
सबसे पहले अपने आधार को बैंक खाते से लिंक करें
झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत, सभी पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से राशि भेजी की जाती है, जिसके लिए आधार लिंकिंग आवश्यक है. जिन महिलाओं के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं हैं या जिनकी NPCI मैपिंग अधूरी है, उन्हें सबसे पहले अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर यह प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए.
DBT स्टेटस चेक करें
अगर आपको अपनी 15वीं किस्त अपने बैंक खाते में नहीं मिली है, तो सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि वह आपके खाते में है या नहीं, इसके लिए आपको DBT पोर्टल www.dbtbharat.gov.in या अपने बैंक की वेबसाइट पर जाकर स्टेटस चेक करना होगा. अगर आपका DBT स्टेटस "सफल" नहीं दिख रहा है, तो अपने बैंक जाकर इसे अपडेट करवाएँ.
E-KYC स्टेटस देखें
जिन महिलाओं का E-KYC पूरा नहीं हुआ है, उनके खातों में 15वीं किस्त का भुगतान नहीं हुआ है, इसलिए जिन महिलाओं का E-KYC अधूरा है, वे जल्द से जल्द अपनी नज़दीकी बैंक शाखा में जाकर आधार और बायोमेट्रिक के ज़रिए E-KYC प्रक्रिया पूरी करें. यह प्रक्रिया पूरी होते ही 24 घंटे के अंदर राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.
अपने आवेदन का भौतिक सत्यापन करवाएं
अगर आपके आवेदन का अभी तक भौतिक सत्यापन नहीं हुआ है, तो यह एक कारण हो सकता है. आपको बता दें कि सभी लाभार्थियों के आवेदनों का भौतिक सत्यापन चल रहा है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनवाड़ी केंद्र और पंचायत सचिवालय और शहरी क्षेत्रों में ब्लॉक स्तर पर किया जा रहा है. आप सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं और भौतिक सत्यापन प्रक्रिया पूरी करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ जमा कर सकते हैं.
नज़दीकी ब्लॉक कार्यालय या पंचायत से संपर्क करें
अगर किसी महिला के खाते में मंईयां सम्मान योजना की 15वीं किस्त नहीं आई है, तो उसे अपने दस्तावेज़ों की जांच करानी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसका आधार कार्ड और बैंक खाता लिंक हो. यदि आपने ऊपर दिए गए सभी चरण पूरे कर लिए हैं और आपका पैसा नहीं आया है, तो आप अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए अपने नजदीकी प्रखंड कार्यालय या पंचायत सचिवालय से संपर्क करें.
हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें
झारखंड सरकार ने मंईयां सम्मान योजना की हेल्पलाइन के लिए एक टोल-फ्री नंबर 1800-890-0215 भी जारी किया है, जिसमें आप मुफ्त में कॉल करके अपनी समस्या बता सकते हैं, जिसके बाद संबंधित अधिकारी आपकी शिकायत पर कार्रवाई करेगा. अगर आप 15वीं किस्त के लिए पात्र पाए जाते हैं, तो 24 घंटे के भीतर आपके खाते में राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी.

Recent Comments