टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड के युवाओं के लिए भारतीय सेना में शामिल होने का एक सुनहरा अवसर है. सेना भर्ती कार्यालय, रांची द्वारा आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली 2025-26 का आयोजन 22 अगस्त 2025 से 4 सितंबर 2025 तक रांची के खेलगांव स्टेडियम में किया जाएगा. यह भर्ती रैली झारखंड के मूल निवासी युवाओं के लिए खुली है, जो न्यूनतम 8वीं पास हैं और सेना में सेवा करने का जुनून रखते हैं.
रांची जिला के युवाओं को सेना में ज्यादा से ज्यादा शामिल करना हमारा लक्ष्य: कर्नल विकास भोला
वहीं इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान सेना भर्ती रांची में आयोजन होने को लेकर कर्नल विकास भोला ने अपनी बात रखते हुए विशेष रूप से कहा की रांची जिला के युवाओं को सेना में ज्यादा से ज्यादा शामिल करना हमारा लक्ष्य है. रांची जिला के युवा ज्यादा से ज्यादा सेना में भर्ती हो कर अपना भविष्य बनाए. ये हमारी प्राथमिकता है.
रैली के दौरान रहेंगी ये सभी व्यवस्था
रैली के दौरान विधि व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, रैली ग्राउंड में भर्ती स्थल की चौतरफा सुरक्षा, रैली स्थल ग्राउंड में सीजीआई शीट बैरिकेडेड क्षेत्र, रैली ग्राउंड, 1.6 कि.मी. रन एरिया और निर्धारित विश्राम क्षेत्र के आसपास सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, मेडिकल कवर, रैली स्थल पर एम्बुलेंस के साथ मेडिकल टीम 22 अगस्त से 04 सितंबर 2025 तक रैली के सभी दिनों में सुबह 0400 बजे से उम्मीदवारों की किसी भी चोट/बीमारी के मामले में देखभाल करने एवं अन्य सभी व्यवस्था उपलब्ध कराने को कहा गया.
सेना भर्ती के दौरान दलालों से दूर रहने की सलाह
वहीं कर्नल विकास भोला ने सभी सेना में शामिल होने वालें उम्मीदवारों का शोषण करने वाले दलालों से दूर रहने की सलाह दी है. उन्होंने सभी उम्मीदवारों से विशेष रूप से कहा की सेना भर्ती पुरे पारदर्शिता तरीके से होती है. इसलिए आप सभी उम्मीदवार दलालों से दूर रहें उनके किसी भी झांसे में आने की आवश्यकता नहीं है.
बताते चले कि सेना भर्ती कार्यालय, रांची द्वारा आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन रांची के खेलगांव स्टेडियम में किया जाएगा. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (सीईई) पास कर लिया है, उनके एडमिट कार्ड उनके पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेज दिए गए हैं. अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड को भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. यदि किसी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है, तो वह तत्काल सेना भर्ती कार्यालय, रांची में संपर्क कर सकते हैं
इन पद पर होंगी भर्तियां :
अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी)
अग्निवीर (तकनीकी)
अग्निवीर (क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी)
अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास)
अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास)
एडमिट कार्ड और डाउनलोड प्रक्रिया :
जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (सीईई) पास कर लिया है, उनके एडमिट कार्ड उनके पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेज दिए गए हैं. अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
रैली में प्रवेश के लिए ऑनलाइन जनरेटेड रंगीन एडमिट कार्ड अनिवार्य है. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड में उल्लिखित तिथि और समय पर ही रैली स्थल पर पहुंचना होगा. सभी अभ्यर्थियों को अपने साथ ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक मूल दस्तावेज लाने होंगे. रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए एंड्रॉयड फोन लाना अनिवार्य है.
Recent Comments