पटना(PATNA): बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जनशक्ति जनता दल के प्रमुख और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ-साथ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी तीखा हमला बोला है.
सामाजिक न्याय अब कहां गया?
तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र महुआ में तेजस्वी यादव ने जाकर राजद प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार किया, जबकि वहां के विधायक “लाठीचार्ज” करवा रहे है उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा जो लोग सामाजिक न्याय की बात करते है, वे बताएं कि उनका सामाजिक न्याय अब कहाँ गया?तेज प्रताप ने ऐलान किया कि अब वे राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में दो स्थानों पर हेलीकॉप्टर उतारकर चुनाव प्रचार करेंगे, जिससे वे अपने राजनीतिक जवाब का “जनता की अदालत में जवाब” देंगे.
राहुल गांधी जिंदगीभर मछलियां पकड़ते रह जाएंगे
इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर भी तीखी टिप्पणी करते हुए कहा राहुल गांधी जिंदगीभर मछलियां पकड़ते रह जाएंगे, और यह देश अंधकार में चला जाएगा.वे रोजगार की बात करते है लेकिन रोजगार नहीं मिल रहा है. मोटरसाइकिल चलाकर पॉल्यूशन फैलाते है उन्हें सांसद नहीं बल्कि रसोईया होना चाहिए.तेज प्रताप यादव का यह बयान उस समय आया है जब हाल ही में राहुल गांधी का बिहार में मछली पकड़ते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिस पर कई भाजपा नेताओं ने भी निशाना था.

Recent Comments