गिरिडीह (GIRIDIH) : पानीपत हरियाणा से कोलकाता जा रहे चावल लोडेड ट्रेलर HR38AF1171 शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रक का इंजन जलकर राख हो गया, हालांकि ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की भरशक प्रयास किया परंतु आग इतना भयंकर रूप ले लिया था कि ग्रामीण भी पस्त हो गए. प्रशासन को सूचना मिलने पर अग्निशामक वाहन को सूचना दी गईं. जहां मौके पर पहुंचकर ट्रक लगी आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया जिसके करंट ट्रक में लोड चावल की बोरियां जलने से बच गई.
यह घटना गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालडीह के पास के एनएच-19 में हुई. बताया जाता है कि पानीपत हरियाणा से एक ट्रेलर चावल लोड कर कोलकाता जा रही थी तभी गाड़ी में शॉर्ट सर्किट होने से ट्रेलर में आग लग गई. जिससे ट्रेलर का इंजन पूरी तरह जलकर खत्म हो गया है. हालांकि ट्रेलर का डाला और चावल को बचा लिया गया है. हालांकि हादसे में लगभग दर्जनों बोरी चावल बर्बाद हुआ है. वहीं घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई जहां डुमरी से फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत जाकर आग पर काबू पाया. जिससे एक बड़ी घटना होते-होते टल गया है. हालांकि इस घटना में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है.
ड्राइवर ने बताया कि आग लगने के बाद उसने गाड़ी में रखे फायर सिलेंडर से आग पर काबू पाने की कोशिश की थी, लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थी कि उस पर काबू नहीं पाया जा सका फिलहाल दमकल की टीम ने आग बुझाने में लगे हुए है.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार रजक
Recent Comments