रांची(RANCHI): शराब घोटाले में जेल में बंद निलंबित IAS अधिकारी विनय चौबे को ACB कोर्ट ने जमानत दे दी है. 25 हजार के मुचलके भरने के साथ कुछ शर्त पर बेल ग्रांट किया गया है. अब तीन माह बाद विनय चौबे खुली हवा में साँस ले सकेंगे. हलाकि झारखण्ड से बाहर जाने से पहले कोर्ट को सूचना देना होगा. साथ ही अन्य कई बॉन्ड कोर्ट में भरा गया है.
बता दे कि ACB ने 20 मई को आईएएस विनय चौबे को पूछताछ के लिए बुलाया था. इसके बाद देर शाम होते होते विनय चौबे को गिरफ्तार कर लिया गया. ACB कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. इसके बाद ACB जाँच तेज कर और भी इस केस में कई लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया. कई की गिरफ़्तारी भी हुई. लेकिन इस पुरे कहानी के बाद भी करीब 92 दिन में ACB कोर्ट में चार्जशीट दाखिल नहीं कर सकी.जिससे उन्हें बेल बिलने में आसानी हुई है. कोर्ट ने विनय चौबे को मोबाइल नंबर नहीं बदलने की हिदायत दी है.
Recent Comments