टीएनपी डेस्क: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म का आज संस्कार भोज कार्यक्रम है. इसमें शामिल होने के लिए नेता मंत्री और विशिष्ट अतिथियों के आने का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज अपने विशेष विमान से नेमरा गांव पहुंचे.
इस दौरान उनके साथ रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी मौजूद थे. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद हेमन्त सोरेन एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मुलाकात की.
हेमंत सोरेन की मां का आशीर्वाद लेते केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
योग गुरु बाबा रामदेव भी पहुंचे नेमरा
नेमरा पहुंचकर योग गुरु बाबा रामदेव ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद हेमन्त सोरेन एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मुलाकात कर सांत्वना दी.
बता दें कि संस्कार भोज कार्यक्रम में तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी, तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन, झारखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष आरके आनंद के शामिल होने की भी संभावना है. इनके अलावा रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और यूपी के अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री संजीव कुमार गोंड भी नेमरा आएंगे. वहीं कार्यक्रम में कांग्रेस के कई बड़े नेता, बंगाल व पंजाब के सीएम सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों या उनके प्रतिनिधियों के पहुंचने की संभावना बन रही है.
संस्कार भोज में इतने तरीके के व्यंजन परोसे जाएंगे
संस्कार भोज में झारखंडी संस्कृति और स्वाद की झलक देखने को मिलेगी. रांची और बंगाल के 1,000 से अधिक अनुभवी कुक और वेटर मेहमानों की सेवा में तत्पर रहेंगे. इधर मेन्यू में पारंपरिक और स्वादिष्ट व्यंजनों की एक लंबी सूची है, जिसमें दही-चूड़ा-गुड़, दाल तड़का, साग, बैंगन भाजी, पूरी, कचौड़ी, मिक्स वेज, आलू-बैंगन, मटर पनीर, कोंहड़ा-आलू, बुंदिया, रायता जैसे शाकाहारी व्यंजन शामिल हैं. इसके साथ ही, मांसाहार पसंद करने वालों के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है.
Recent Comments