रांची (RANCHI) : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड यानि की जेबीवीएनएल ने राजधानी रांची के शहरी बिजली उपभोक्ताओं के लिए प्री-पेड स्मार्ट मीटर अनिवार्य कर दिया है और इसके तहत शहर के लगभग घरों में स्मार्ट मीटर लगाये जा चुके हैं. बताते चले की राजधानी में कुल 3.60 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाने की बात कही गई थी, जिनमें से करीबन 3.50 लाख मीटर लगाए चुके हैं. वहीं लगभग तीन लाख मीटर पूरी तरह से प्री-पेड हो चुके हैं. जबकि 3000 पोस्ट पेड मोड में हैं, जो जल्द ही प्री-पेड मोड में बदल दिए जाएंगे.
ऐसे में जेबीवीएनएल ने सक्त रुख अपनाते हुए उपभोक्ताओं को यह निर्देश दिए हैं की हर महीने करीब 4000 के करीब जीरो बैलेंस वाले कंज्यूमर का कनेक्शन काटा दिया जाएगा. साथ ही जेबीवीएनएल के द्वारा 5000 या उससे ऊपर का बकाया जमा नहीं कराने या रीचार्ज नहीं कराने की स्थिति में बिजली कनेक्शन काटा भी जा रहा है. ज्ञात हो की जो मीटर प्री-पेड हो चुके हैं, उनकी सारी प्रकिया अब ऑनलाइन सिस्टम से संचालित हो रही है. कंज्यूमरों की सिक्यूरिटी मनी और बिल माफी की सारी प्रक्रियाएं पूरी करके अब माइनस जीरो बैलेंस का मैसेज भेजकर उन्हें रीचार्ज राशि की जानकारी दी जा रही है. साथ ही उपभोक्ताओं को मैसेज भेजकर यह सूचित किया जा रहा है कि वे अपने मीटर को रीचार्ज कराएं या जो राशि है, उसे जमा कराएं, नहीं तो बिजली कट हो जाएगी. हालांकि जिनका स्मार्ट मीटर नंबर उनके मोबाइल नंबर से लिंक हो चुका है, उसे प्रोपर तरीके से सूचना और मैसेज विगत तीन चार-महीने से रेगुलर भेजा जा रहा है. पर जिन्हें मैसेज नहीं मिल पा रही है उन्होंने अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मीटर नंबर से लिंक नहीं कराए हैं. ऐसे में जरूरी है की वह अपने निकट के कार्यालय में जाकर या फिर वाट्सएप नंबर 9155029417 पर अपने बिजली बिल का क्लियर फोटो या कंज्यूमर नंबर भेजें, जिससे उनका मोबाइल नंबर लिंक हो जाएगा.
Recent Comments