देवघर (DEOGHAR) : झारखंड के राज्यपाल एक दिवसीय दौरे पर बाबानगरी देवघर पहुंचे. एयरपोर्ट पर संथाल परगना क्षेत्र के डीआईजी अंबर लकड़ा और जिले के अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट से राज्यपाल बाबा मंदिर पहुंचे जहां मंदिर प्रशासन की ओर से उनका स्वागत किया गया. प्रशासनिक भवन में राज्यपाल को तीर्थ पुरोहितों ने विधि-विधान से संकल्प दिलाया. फिर उन्हें गर्भगृह ले जाया गया जहां राज्यपाल ने मंत्रोच्चार के साथ बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक किया और फिर विशेष पूजा-अर्चना की. राज्यपाल ने देश और राज्य की उन्नति और समृद्धि के लिए बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना की. आज राज्यपाल देवीपुर में संचालित झारखंड के एकमात्र एम्स के छठे वर्षगांठ पर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे. राज्यपाल के आगमन से लेकर उनके प्रस्थान तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जिले के उपायुक्त नमन प्रियश लकड़ा और एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग लगातार उनके साथ हैं.

रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा