दुमका (DUMKA): दुमका जिला के मुफस्सिल थाना के हिजला रोड के नाग मंदिर के पास सोमवार को छेड़खानी की नीयत से दो युवक एक किशोरी के घर में प्रवेश कर गया. दोनों युवक ने किशोरी के साथ छेड़खानी का प्रयास किया तो किशोरी ने शोर मचा दिया. शोर गुल सुन स्थानीय लोग एकत्रित हुए और दोनों युवकों को पड़कर जमकर पिटाई कर दी. मार से बचने के लिए दोनों युवक बेहोशी का नाटक करने लगा.
पिटाई के बाद दी गई पुलिस को सूचना
इसकी सूचना नगर थाना को दी गई. नगर थाना की पुलिस जब वहां पहुंची तो पता चला घटना स्थल मुफस्सिल थाना में पड़ता है. उसके बाद सूचना पर मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाना पहुंच गई. पुलिस हिरासत में लिए गए युवक का नाम आकाश राम और मनीष हांसदा है. जो जरुवाड़ीह का रहने वाला है. दोनों स्कूल आते जाते भी किशोरी को छेड़ता था.
क्या कहना है थाना प्रभारी का
इस बाबत मुफस्सिल थाना प्रभारी सत्यम कुमार ने कहा कि छेड़खानी के आरोप में दोनों युवकों को हिरासत में लिया गया है. दोनों नशा का आदि है. दोनों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. पीड़िता की ओर से आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.
रिपोर्ट-पंचम झा
Recent Comments