साहिबगंज (SAHIBGANJ) : जिले के उधवा प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी प्राणपुर पंचायत क्षेत्र में गंगा पंप नहर विभाग की अब तक कि सबसे बड़ी लापरवाही सामने आई है. हालांकि पूर्वी प्राणपुर पंचायत पर स्तिथ श्रीधर से लेकर साहेब टोला के बीच भीषण कटाव को ग्रामीण पहले से ही झेलते आ रहे है. और इसी गंगा कटाव को रोकने के लिए सरकार के द्वारा बोल्डर क्रेटिंग का कार्य किया जा रहा है. पर गंगा नदी पर धसते हुए बोल्डर क्रेटिंग का यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार गंगा कटाव को रोकने के लिए करीब 7.54 करोड़ की लागत बोल्डर क्रेटिंग का कार्य कराया जा रहा है. भ्रष्ट एजेंसी एवं सिस्टम पर बैठे दलाल अधिकारियों की पोल गंगा नदी ने खोलकर रख दी है. शांति मोड़ से लेकर साहेब टोला तक 1200 मीटर लंबी बोल्डर के क्रेटिंग कार्य कराया जा रहा है. जिसका एक हिस्सा गंगा नदी की कटाव के कारण ताश के पत्ते की तरह ढ़हते हुए गंगा नदी में समा गई.
मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों का दावा है कि उनके द्वारा कार्य मे बरती गई भ्रष्टाचार को लेकर गंगा पंप नहर के विभागीय अधिकारियों को पहले ही चेतावनी दी गई थी कि बोल्डर सही से नहीं खपाया जा रहा है. साथ ही उसमें लगने वाले जाली तार भी पतले हैं, जिसे हटाकर मोटा तयार लगाने की जरूरत है, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई है. अब ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वीडियो क्लिप वायरल करके जिले के डीसी हेमंत सत्ती व राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अविलंब गंगा पंप नहर के विभागीय अधिकारियों पर करवाई करने की मांग किया है.
रिपोर्ट : गोविंद ठाकुर
Recent Comments