गोड्डा(GODDA): गोड्डा के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झारखण्ड के श्रम नियोजन ,उद्योग एवं प्रशिक्षण व कौशल विकास विभाग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने तिरंगे को सलामी दी .मंत्री के साथ जिला की उपायुक्त अंजलि यादव तथा पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने पहले परेड का निरिक्षण किया उसके बाद तीनो ने मंच पर आकर तिरंगे को सलामी दी .

सभी आमंत्रित बुद्धिजीवियों को मंच पर नहीं मिली जगह 

इस ऐतिहासिक मौके पर सैकड़ों की संख्या में बुद्धिजीवियों ,स्वतंत्रता सेनानियों ,राजनितिक दलों के लोगों को जिला प्रशासन द्वारा आमंत्रित किया गया था .आमंत्रित आगुन्तकों के लिए अलग अलग स्थान भी निर्धारित किये गए थे. मगर दुर्भाग्यवश ,भूलवश या फिर जानबूझकर कुछ आमंत्रित विशिष्ट लोगों को कोई स्थान मंच पर निर्धारित नहीं किया गया .इनमे जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष कांग्रेस की बिंदु मंडल ,घटक दल झामुमो के जिलाध्यक्ष प्रेमनंदन मंडल एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश यादव को मंच पर जाने की भी अनुमति नहीं दी गयी .जबकि राजद जिलाध्यक्ष सुरेश यादव एवं जिप सदस्य सह पोडैयाहाट विधायक प्रतिनिधि को मंच पर बैठने की जगह दी गयी .

क्या बोले तीनों नेतागण 

इस मौके पर तीनों नेतागणों को धूप में मंच के नीचे खड़े होकर मंच की तरफ असहाय निगाहों से निहारते हुए देखा गया .जब हमने इन तीनों से सवाल किया तो बीस सूत्री उपाध्यक्ष बिंदु मंडल ने कहा मैं आज भी बीस सूत्री उपाध्यक्ष हूँ इस हिसाब से मेरे बैठने की जगह निर्धारित होनी चाहिए थी .झामुमो जिलाध्यक्ष प्रेमनंदन मंडल ने कहा चूँकि हमें निमंत्रण जिला प्रशासन ने दिया था इसलिए हम आये मगर यहाँ बैठने का स्थान निर्धारित नहीं था तो हम नीचे ही खड़े होकर स्वतंत्रता के पर्व को मना रहे हैं .वहीँ कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा आमंत्रण पर आये थे मगर जगह नहीं मिली तो हम भी सहनशीलता दिखाते हुए नीचे से ही कार्यक्रम को देख रहे हैं .

बहरहाल ये बेचारे अब करें भी तो क्या सरकार इनकी अपनी है और ये सभी घटक दल के नेता हैं. खुलकर बोल भी नहीं सकते. मगर सवाल ये उठता है कि ये भूलवश हुई या फिर जानबूझकर ऐसा किया गया था ,ये तो अब प्रशासन ही बता पाएगी.

रिपोर्ट: अजीत सिंह/ गोड्डा