जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):एमजीएम अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में कल हुई घटना को लेकर जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के प्रभारी जिला जज विमलेश कुमार सहाय आज एमजीएम अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने हादसे में घायलों का हाल जाना, साथ ही घायलों से पूरी घटना के बारे मे विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने घटना स्थल का भी निरीक्षण किया, और कहा कि झालसा और हाईकोर्ट के निर्देश पर वे यहां जांच करने के लिए आए है, पुरे मामले की जानकारी लेकर हाई कोर्ट को रिपोर्ट करेंगे, इस घटना मे अस्पताल की लापरवाही देखी जा रही है, जिसकी रिपोर्ट वे हाई कोर्ट में भेजेंगे.
जाना घायलों का हाल
विमलेश कुमार सहाय ने साफ कहा कि घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है, साथ ही घायलों से पूरी घटना की जानकारी ली गई है, एक घायल टीएमएच में भर्ती है, जो अब खतरे से बाहर है, उन्होंने कहा कि इस घटना में सभी बिन्दुओं पर जांच की जाएगी, जिसकी रिपोर्ट हाईकोर्ट को भेज दिया जाएगा.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments