रांची(RANCHI): बागेश्वर धाम को लेकर झारखंड में सियासी तपिश बढ़ी हुई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष शब्दों का बान छोड़ रहे है.एक दूसरे पर हमला बोलते हुए कब क्या बोल दे रहे है शायद खुद उन्हे भी पता नहीं.यही कारण है कि विकास और अन्य मुद्दों पर बोलते बोलते अब धर्म को भी कटघरे में खड़ा कर रहे है. एक ओर कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी है जो बाबा से मस्जिद बनवाने की बात बोल रहे है. वहीं इस बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने मस्जिद में राष्ट्र विरोधी गतिविधि होने का दावा कर दिया.
हनुमान मंदिर बनवा रहे है बाबा भी मस्जिद का निर्माण कराए
दरअसल बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के द्वारा हिन्दू राष्ट्र को लेकर दिए गए बयान के बाद जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि देश में सभी धर्म के लोगों को मिल कर रहने की जरूरत है.अगर धीरेन्द्र शास्त्री धर्म के प्रचारक है तो लोग जरूर उनकी कथा को सुने बाबा लोगों को धर्म के बताए रास्ते पर चलने को बोले.उन्होंने कहा कि इरफान अंसारी हनुमान मंदिर बनवा रहा है बाबा भी मस्जिद का निर्माण कराए.बयान दे कर लोगों को बाटने का काम ना करें. ये देश बाबा भीम राव अंबेडकर का देश है.देश में एक संविधान है जिसमें सभी को सामना अधिकार है.
इस्लामिक राष्ट्र नहीं है की मस्जिद का होगा निर्माण
इरफान अंसारी के द्वारा दिए बयान पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि इरफान अंसारी बागेश्वर महाराज के बारे में अशोभनीय टिप्पणी किया है. उन्होंने कहा कि बाबा को सलाह देने के बजाय लोगों को बोलना चाहिए था की बाबा के शरण में जाकर अपने दुख को हरण करा ले.उन्होंने इरफान अंसारी पर आरोप लगाया कि बाबा के बहाने इरफान अपना प्रचार कर रहे है लोगों को बता रहे है कि उन्होंने कितनी मंदिरों का निर्माण कराया है.उन्होंने कहा कि बाबा को मस्जिद बनवाने की बात करने से पहले इरफान सोच लेते यह कोई इस्लामिक राष्ट्र नहीं है की मस्जिद का निर्माण किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि मस्जिद का निर्माण क्यों करेंगे. मस्जिद के जरिए राष्ट्र विरोधी गतिविधि को अंजाम दिया जा रहा है.गौ हत्या करने वाले लोग हमें स्वीकार नहीं है.सनतक धर्म को जितना आगे जाने की कोशीश होगी हम वह करेंगे. हिन्दू पद्धति के बारे में प्रचार प्रसार करेंगे.
Recent Comments