चाईबासा(CHAIBASA): अभी लोकसभा चुनाव होने में एक वर्ष हैं और राज्य में गठबंधन की सरकार है. झामुमो ने सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की दावेदारी अभी से ही पेश कर रही है.झामुमो नेताओं ने बैठक कर 2024 को लेकर एक रणनीति बनाया है.सभी नेताओं का मानना है कि सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में झामुमो सबसे मजबूत है.इस लोकसभा के अंतर्गत पड़ने वाले छह विधानसभा सीट पर झामुमो का कब्जा है.
सरकार की योजना के बारे में करें प्रचार प्रसार
जिला अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव की अध्यक्षता में एक बैठक की गई. इस बैठक में संगठन मजबूती को लेकर विशेष फोकस किया गया.साथ ही लोकसभा चुनाव में सिंहभूम की सीट पर झामुमो की दावेदारी पेश की गई है. सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी में जुटने को कहा गया है.इसके अलावा संगठन में नए सदस्य को जोड़ने के लिए बूथ स्तर तक कार्यक्रम कर नए लोगों को जोड़ने का निर्देश दिया गया है.जिला अध्यक्ष ने सभी को सरकार की योजनाओं के बारे में नुक्कड़ सभा के जरिए प्रचार प्रसार करने की बात कही है.साथ ही ग्रामीण इलाकों की मूलभूत समस्याओं के निदान को लेकर संबंधित अधिकारी से मिलकर निदान कराने का निर्देश दिया गया है.
यह रहे शामिल
बैठक में जिला अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव, विधायक दीपक बिरुवा, विधायक निरल पुरती, झारखण्ड आन्दोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के सदस्य भुवनेश्वर महतो, जिला सचिव सोनाराम देवगम, जिला उपाध्यक्ष सह केन्द्रीय सदस्य इकबाल अहमद, राहुल आदित्य, दीपक कुमार प्रधान, प्रेम गुप्ता, विकास गुप्ता, संगठन सचिव रंजीत कुमार यादव, चम्बरु जामुदा, मानाराम कुदादा, संयुक्त सचिव इजहार करीम राही, सुनील कुमार सिरका, अजय कच्छप, डोमा मिंज जिला कोषाध्यक्ष सुभाष बनर्जी, केन्द्रीय सदस्य मोनिका बोयपाई, अभिषेक सिंकु, निसार हुसैन उर्फ डोगर समेत काफी संख्या में जिला कार्यकारिणी सदस्य और प्रखंड/नगर अध्यक्ष व सचिव उपस्थित थे - सोनाराम देवगम, सचिव, झामुमो प० सिंहभूम जिला समिति ।
Recent Comments