जमशेदपुर:  झारखण्ड के शिक्षा मंत्री रामदास के निधन पर झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुख जाहिर किया है. रघुवर दास ने कहा कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का जाना राजनीति के लिए बड़ी क्षति है. उन्होंने कहा कि तबियत बिगड़ने के बाद रामदास सोरेन का इलाज दिल्ली में चल रहा था, मगर वे रिकॉवरी नहीं कर पाए और जिंदगी की जंग हार गए, जिससे राज्य और राजनीतिक जगत में शोक की लहर है. उन्होंने कहा कि भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें  और इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को शक्ति प्रदान करे. 

घोड़ाबांधा ने अपना एक बेटा खो दिया: पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा

झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने दुख जाहिर करते हुए कहा कि राज्य के साथ साथ टेल्को के घोड़ाबांधा ने अपना एक बेटा खो दिया है. उन्होंने कहा कि घोड़ाबांधा में सड़क नहीं हुआ करती थी, श्रमदान कर सड़क का निर्माण करवाने का काम रामदास सोरेन और वे सभी मिल कर किया. रामदास सोरेन मृदुल स्वभाव के व्यक्ति थे. उनके निधन से झारखण्ड को क्षति हुई है. अर्जुन मुंडा ने कहा कि शुरूआती दौर में उन लोग साथ में कई आंदोलन किया.

शिक्षा जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति: मंत्री इरफान अंसारी

मंत्री इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा- राज्य के लिए यह अत्यंत दुखद समाचार है और शिक्षा जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति। शिक्षा मंत्री श्री रामदास सोरेन जी बड़े ही व्यवहारिक, कोल्हान के सबसे बड़े और आदिवासी समाज के प्रख्यात नेता थे। उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकेगा।मैं लगातार उनकी स्थिति पर नज़र रख रहा था, डॉक्टरों से संपर्क में था, परंतु अंततः हम यह संघर्ष हार गए।मेरे साथी मंत्री एवं झारखंड के शिक्षा मंत्री श्री रामदास सोरेन जी अब हमारे बीच नहीं रहे।
उनके साथ बिताए गए हर पल सदा स्मरणीय रहेंगे। मैं उनके परिवार के सदस्य जैसा हूँ और लगातार परिवार से संपर्क में हूँ।वे सरल स्वभाव के, कर्मठ एवं जनसेवा के प्रति पूर्णतः समर्पित नेता थे।इस दुःख की घड़ी में मैं उनके परिवार के साथ खड़ा हूँ।ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक-संतप्त परिवार को संबल दें।