जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर की सीतारामडेरा पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने शहर के बड़े व्यापारी हरेराम सिंह के घर पर हुई फायरिंग मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के स्वर्णरेखा नदी के पांडे घाट से की गई. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है. इससे पहले भी इस मामले में शामिल एक आरोपी को रांची पुलिस जेल भेज चुकी है, जबकि जमशेदपुर पुलिस ने भी एक अन्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फायरिंग मामले में शामिल दो अपराधी पांडे घाट क्षेत्र में देखे गए हैं. सूचना के आधार पर डीएसपी भोला प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने छापेमारी कर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में दोनों ने अपने अपराध कबूल कर लिए हैं.

गौरतलब है कि कुख्यात अपराधी प्रिंस खान और सुजीत सिन्हा के नाम पर व्यापारी हरेराम सिंह से रंगदारी मांगी गई थी, और मांग पूरी न होने पर अपराधियों ने घर पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पहले दशरथ शुक्ला को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. बाद में जमशेदपुर पुलिस ने भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, और अब दो और अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है. एसएसपी पीयूष पांडे ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी.

रिपोर्ट: रंजीत ओझा