गुमला(GUMLA):घाघरा प्रखंड में लगातार दूसरे दिन भाकपा (माओवादी) संगठन के नाम पर पोस्टर चिपकाए जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.शुक्रवार को जहां प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट पर पोस्टर लगाए गए थे, वहीं शनिवार को फिर से चपका शहीद चौक में माओवादी पोस्टर देखने को मिले.
बिचौलियों और दलालों को चेतावनी
पोस्टरों में बिचौलियों और दलालों को चेतावनी दी गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी पोस्टर हटा दिए और जांच शुरू कर दी है.
पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह भी संभावना जताई जा रही है कि किसी असामाजिक तत्व ने माहौल बिगाड़ने के इरादे से पोस्टर लगाए हों.फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है.

Recent Comments