टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. जिसके बाद देश का सर गर्व से ऊंचा हो गया है. देशवासी एक दूसरे को बधाई दे रहे है, तो वहीं क्रिकेट टीम को भी शुभकामनाएं दे रहे है. नवी मुंबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार विश्व चैंपियन का ताज पहना. इसी दरम्यान टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने एक भावुक ट्वीट किया है. जिसके बाद पूरा भारत इमोशनल हो चुका है.
इमोशनल हो गया INDIA
आपको बता दें कि आनंद महिंद्रा भले एक उद्योगपति है लेकिन आए दिन देश से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते है और अगर कोई काम तारीफ के काबिल है तो वह जरूर उत्साह बढ़ाते है.भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत पर आनंद महिंद्रा ने कुछ ऐसा ही ट्वीट किया है जिसके बाद पूरा देश इमोशनल हो रहा है. सभी तरफ आनंद महिंद्रा के इस पोस्ट की चर्चा हो रही है.चलिए जान लेते हैं उन्होंने ऐसा क्या लिखा है कि सोशल मीडिया पर अब उनका ट्वीट वायरल हो रहा है.
यह एक छोटी जीत नहीं बल्कि उम्मीदों को जगाने वाली कोशिश है
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शानदार जीत पर आनंद महिंद्रा ने जो ट्वीट किया है वह एक महज़ बधाई नहीं बल्कि उनके दिल की भावनाएँ और देश की प्रति उनके प्रेम को दर्शाती है. ट्वीट उन्होंने सिर्फ ट्रॉफी ही नहीं उठाई. उन्होंने महिला क्रिकेट के खेल को भी ऊंचा उठाया, और ऐसा करते हुए उन्होंने युवा भारतीय चैंपियनों की पूरी नई पीढ़ी को प्रेरित किया. आज रात के इस अपार गौरव के लिए धन्यवाद.
सोशल मीडिया पर लोग जाम कर रहे हैं कमेंट
वहीं भारत महिला क्रिकेट टीम की जीत और आनंद महिंद्रा की ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे है एक यूजर ने लिखा है की ये मैच एक क्रिकेट मैच की जीत नहीं है बल्की हर उसे लड़की के उम्मीदों की जीत है जो अब हाथ में बैट लेकर क्रिकेट खेलना चाहती है. वहीं कई लोगों ने कहा कि यह एक छोटी सी जीत नहीं है बल्की हर उस लड़की के उम्मीद को जगाने वाली छोटी सी कोशिश है जो गांव कस्बे में रहकर अपने सपनों को साकार करने की सोचती है.

Recent Comments