भागलपुर(BHAGALPUR): नवगछिया के बिहपुर विधानसभा के बीजेपी विधायक सह सचेतक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे विधायक मुस्लिमों के ऊपर विवादित बयान देते नजर आ रहे है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के खरीक में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित की गई थी जिसमें बीजेपी विधायक लोगो को संबोधित कर रहे थे. वायरल वीडियो में वो कहते नजर आ रहे है कि मुसलमान पाकिस्तान का है , मुसलमान हिंदुस्तान का नहीं है, राजद पार्टी मुसलमानों का पार्टी है.
मुस्लिम धर्म कबूल करवाने का आरोप
आगे विधायक कहते नजर आ रहे है कि हमारे 27 हिन्दू भाइयों को पहलगाम में मार दिया गया लेकिन इन लोगों कोई कैंडल नहीं जलाया, कोई मातम नहीं मनाया और ये लोग कहता है कि अच्छा हुआ. ये जब तक कलमा नहीं पढ़ेगा, तब इनको मारते रहेंगे. मुसलमान हिन्दुस्तान के पूरे हिन्दू को मुसलमान धर्म कबूल करने के लिए मजबूर करना चाहता है.मुसलमान बीजेपी को हराने के लिए राजद को वोट देते है.
पढ़ें सफाई में क्या कहा
वहीं मामले को लेकर बीजेपी विधायक ने सफाई देते हुए कहा कि अपराधियों का कोई जात नहीं होता, कोई धर्म नहीं होता लेकिन पहली बार देश में ऐसा हुआ कि जब आतंकवादियों ने कश्मीर के पहलगाम में धर्म पूछकर हत्या की गई और जो सभी आतंकवादी वहां पकड़ाता है, जो आतंकी हमला करता है वो किस जाति का होता है,वो सारे मुसलमान होते है. कोई आतंकवादी ऐसा पकड़ाया है जो हिन्दू हो. 370 धारा हटने के बाद पूरा कश्मीर शांत था, पर्यटक वहां आते जाते रहे. मेरे विधानसभा में तो हमलोग सब कोई दुख मनाए लेकिन हमारे विधानसभा के मुस्लिम जो 100 प्रतिशत राजद को वोट करता है, महागठबंधन को वोट करता है वो एक भी दुख नहीं मनाया. इस लिए हमको लगता है कि ये लोग मुसलमान की पार्टी है. वैसे मुस्लिम जो आतंकवादी है उस मुस्लिम के बारे में बोले है कि वो पाकिस्तानी है.मुसलमान तो हमारे पार्टी में भी है. ये सब ऐसे मुसलमान बोलते है जो उस विचारधारा के है, जो आतंकवादी को पीर मानते है.
Recent Comments