टीएनपी डेस्क - सोमवार सुबह एक बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से आई है. यहां पर बिहार का एक कुख्यात बदमाश मारा गया है. इस पर बिहार पुलिस ने इनाम रखा था. उत्तर प्रदेश एसटीएफ और बिहार पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इस अपराधी को मार गिराया है जिसका नाम डब्लू यादव है।.
दो राज्यों की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बारे में जानिए
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डब्लू यादव हापुड़ के एक इलाके में छिपा हुआ है. बिहार पुलिस ने इसकी सूचना उत्तर प्रदेश पुलिस को दी. उसके बाद हापुड़ पुलिस की मदद से उस क्षेत्र की घेराबंदी की गई. बताया जा रहा है कि पुलिस ने पहले उसे सरेंडर करने का आदेश दिया लेकिन डब्लू यादव फायरिंग करना शुरू कर दिया. तब पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें डब्लू यादव को गोली लगी. अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. बिहार पुलिस के सूत्रों के अनुसार डब्लू यादव बिहार के बेगूसराय जिले का निवासी है. उस पर हत्या अपहरण लूट रंगदारी जैसे कई गंभीर आपराधिक मामले अलग-अलग स्थान पर दर्ज थे. बिहार पुलिस ने उसके ऊपर 50000 रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था.
पुलिस के अनुसार डब्लू यादव हम पार्टी के नेता राकेश शाह की हत्या के मामले में वांछित था. राकेश शाह की मां ने डब्लू यादव पर हत्या का आरोप लगाया था. इस हत्या को लेकर स्थानीय लोग आंदोलन कर रहे थे. बिहार पुलिस के अनुसार डब्लू यादव बिहार में ही नहीं बल्कि झारखंड,उत्तर प्रदेश और बंगाल में भी कांड करता था. डब्लू यादव काफी शातिर अपराधी था. वह अपना लोकेशन अक्सर बदलता रहता था. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल, कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किया है.
Recent Comments