RANCHI: राजधानी रांची के सोनाहातू थाना से एक युवक का शव बरामद किया गया है. गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी. सोनाहातू थाना क्षेत्र के हारिन पुल के समीप से पुलिस ने शव को बरामद किया. समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस का कहना है कि हत्या कहीं और करने के बाद शव यहां फेंका गया है. युवक की पीठ में जख्म के निशान हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पूरे मामले की छानबीन भी कर रही है.
Recent Comments