गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह के ताराटांड़ पुलिस पर बोरवेल वाहन चालक पर मारपीट कर मौत के घाट उतारने का आरोप लगा था. जिसके बाद मृतक चालक संजय दास के परिजनों ने ताराटांड पुलिस थाना का घेराव एवं रोड जाम कर प्रदर्शन किया. इसके बाद गिरिडीह एसपी ने तत्काल प्रभाव में ताराटांड़ थाना क्षेत्र के तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

जानिए पूरा मामला

बताया जाता है की मंगलवार करीब 10:00 बजे बोरवेल चालक संजय दास और उनके सहयोगी अपने गांव नावाटांड से गिरिडीह एक नया बोरिंग करने के लिए आ रहे थे. इसी दरमियान ताराटांड़  पुलिस  ने रास्ते में पड़ने वाले जंगल के पास गाड़ी को  रुकवाया और पैसे की मांग की. पैसे नहीं देने पर पुलिस द्वारा चालक संजय दास एवं उनके सहयोगी के साथ मारपीट की गई. इसी क्रम में कुछ ने भाग कर अपना जान बचाई तो वही चालक अचेत हो गया जिसके बाद पुलिस द्वारा ही बोरवेल वाहन के मालिक को फोन किया गया. मालिक द्वारा तुरंत उक्त स्थल पर पहुंच कर घायल व अचेत  चालक संजय दास को गिरिडीह सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं दूसरे दिन बुधवार के अहले सुबह मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जहां मृतक का पोस्टमार्टम हुआ. पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि पुलिस की क्रूरता के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इसके खिलाफ आवाज उठाते हुए सड़क जाम एवं थाना का घेराव किया. जिसके बाद गिरिडीह एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने मामले को अपने हाथ में लेते हुए ताराटांड़ के एक एएसआई एवं दो कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया.इधर गिरिडीह एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने टीम गठित कर जांच भी शुरू कर दिया है.
 
 रिपोर्ट: दिनेश कुमार रजक, गिरिडीह झारखंड