TNP DESK:  नाम रोशनी मानो अपने नाम की तरह ही यह सभी के जीवन में रोशनी फैलाती हो. लेकिन जब आप इस महिला के कारनामे जानेंगे तो इसे औरत के नाम पर कलंक कहना गलत नहीं होगा. लखनऊ की रहने वाली रोशनी 6 साल के बच्चे की मां थी. रोशनी को शराब और नाइट पार्टी का काफी शौक था. बड़े-बड़े सपने थे. लेकिन इन सपनों के आगे उसका पति और उसकी 6 साल की बच्ची आ रही थी. अब अपने सपने को पूरा करने के लिए रोशनी ने एक फिल्मी प्लान बनाया. उसने पति को अपने रास्ते से हटाने का ऐसा प्लान बनाया जिसे सुन आप हैरान हो जाएंगे.

रोशनी का एक प्रेमी था. वह अपनी प्रेमी के इश्क के नशे में इस कदर चूर थी कि वह अपने पति और अपनी बच्ची को अपने रास्ते से हटाने का प्लान बना चुकी थी. रोशनी ने अपनी कोख से जिस बच्ची को जन्म दिया था उसने इस बच्ची की बेरहमी से गला घोट कर हत्या कर दी. हत्या भी ऐसी वैसी नहीं उसने अपनी बच्ची को इतनी दर्दनाक मौत दी जिसे सुनकर आपका कलेजा कांप जाएगा. रोशनी पहले अपनी बच्ची के पेट पर बैठकर उसका गला दबाया जब नाक से खून बहने लगा तब भी उसका दिल नहीं पसीजा. बच्ची की तड़प तड़प कर मौत हो गई.  उसका प्रेमी भी उस वक्त उसके पास ही था. अपनी प्रेमी के साथ रहने के लिए उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी. बेटी की हत्या करने के बाद रोशनी यही नहीं रुकी.  हत्या करने के बाद उसने अपने कथित प्रेमी के साथ रात भर पार्टी करी. बेटी की लाश को घर में ही छोड़ दिया लेकिन जब लाश से बदबू आनी शुरू हुई तो उसने उस पर परफ्यूम और रूम फ्रेशनर छिड़का और अगले दिन सुबह पुलिस को फोन करके बताया कि झगड़े के बाद उसके पति शाहरुख ने बेटी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. 

इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला और कुछ लोगों के बयान भी लिए. वहीं इस घटना से पहले ही रोशनी और उसके पति शाहरुख की लड़ाई हुई थी जिसके बाद रोशनी का पति घर छोड़कर अपनी बहन के पास चला गया था. यानी वारदात वाली रात वह अपने घर पर मौजूद ही नहीं था. इसके बाद पुलिस को शक हुआ और उसने रोशनी और उसके बॉयफ्रेंड उदित को गिरफ्तार कर लिया. जब उदित से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उदित ने सारे राज उगल दिए.

दरअसल रोशनी ने यह पूरा खेल अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहने के लिए रचा था. उसने सोचा था कि वह अपनी बेटी की हत्या कर अपने पति पर सारे आरोप लगा देगी और इसके बाद वह आराम से अपने बॉयफ्रेंड के साथ रह सकती है. इस तरह एक शादी शुदा ज़िंदगी अवैध सम्बन्ध में जल कर खाक हो गई.