लोहरदगा (LOHARDAGA) – लोहरदगा जिला सुसाइड जोन बनकर रह गया है. ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि जिला में 24 घंटों के अंदर एक नाबालिग युवती के अलावा दो युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.  यहां प्रतिदिन आत्महत्या से जुड़े मामले सामने आते हैं. जिसमें 25 वर्ष से कम उम्र के युवक-युवतियां शामिल हैं.

प्रतिदिन सामने आते है सुसाइड केस

लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र के निवासी सायबा प्रवीण उम्र 13 वर्ष पिता सुस्तम अंसारी अरू बगीचा टोली निवासी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं सेन्हा निवासी हरीश उरांव उम्र 21 वर्ष पिता खदिया उरांव महादेव टोली ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर लिया. इसके साथ ही सदर थाना क्षेत्र के जुरिया करम टोली निवासी विवेक कुमार भगत 24 पिता मधुसूदन भगत ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ऐसे में  24 घंटे के अंदर एक नाबालिग सहित तीन युवाओं ने अपने जीवन को अलविदा कह दिया. मामले में  सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि प्रतिदिन आत्महत्या से जुड़े मामले आते हैं. वहीं उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा ने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों का विश्वास जीतकर काम करना चाहिए. जिससे उनके बच्चे इतना बड़ा कदम उठाने से पहले एक बार सोचे.

रिपोर्ट : गौतम लेनिन, लोहरदगा