धनबाद(DHANBAD)- डीआरएम आशीष बंसल ने रेल मंडल मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में 10 रेल कर्मियों को संरक्षा से जुड़े कार्यों के प्रति सजगता पूर्वक कर्तव्य निर्वहन के लिए पुरस्कृत किया. इन कर्मियों ने रेल फ्रैक्चर, हॉट एक्सल, ओ एच ई हैंगिंग जैसी घटनाओं को समय पर पहचान कर एक बड़ी दुर्घटना को टालते हुए यात्रियों के जानमाल की रक्षा करने से लेकर रेल दुर्घटना को रोकने में भी क़ामयाबी पायी. मंडल रेल प्रबंधक आशीष कुमार ने इनकी कर्तव्य परायणता की प्रशंसा करते हुए दूसरे रेल कर्मियों को भी इनका अनुकरण करने की बात कहीं. मौके पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एके राय सहित अन्य रेल अधिकारी उपस्थित रहे.
रिपोर्ट: अभिषेक कुमार सिंह,धनबाद
Recent Comments