जामताड़ा(JAMTARA) जिले भर से बड़ी संख्या में जलसाहिया विधायक इरफान अंसारी के आवास पहुंची .जहां उन्होंने 5 सूत्री मांग पत्र इरफान अंसारी को सौंपी. मांग पत्र में 3 महीने में ₹1000 मानदेय को बढ़ाकर ₹18000 करने की मांग की गई हैं.बता दें कि इन जलसाहियों को पिछले 10 महीने से मानदेय नहीं मिला हैं. जिस कारण जलसाहियों ने उन्हें समय पर मानदेय दिलवाने का भी अनुरोध किया.
जल साहिया के हित रक्षा का अनुरोध
मौके पर महिलाओं ने विधानसभा में जल सहिया के हित रक्षा के लिए संशोधन विधेयक लाने का अनुरोध किया. इस पर कांग्रेसी नेता ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि अपने शासनकाल में जल सहिया को सभा में भीड़ जुटाने के लिए बीजेपी ने उपयोग किया. बता दें कि सरकार के एक संकल्प से 2018 में जल साहिया अस्तित्व में आई थी. तब से जो तीन महीने में एक हजार रुपए सम्मान के तौर पर मिलता है, वो भी दस महीने से नहीं मिला. मौके पर जलसाहियों ने कहा कि हमने कोरोना महामारी में बिना रूके बिना थके सेवा दी है. जिसकी सराहना के साथ-साथ उन्हें उसका उचित मेहताना भी निलना चाहिए.
रिपोर्ट: अभिषेक कुमार,धनबाद
Recent Comments