धनबाद(DHANBAD)- बीसीसीएल के पुटकी पीबी प्रोजेक्ट में कार्यरत प्रधान मुंडा की मौत होने की खबर सामने आई हैं. जानकारी के अनुसार बीते दिन की पहली पाली के दौरान टंडेल के पद पर कार्यरत ईस्ट बसूरिया निवासी प्रधान मुंडा की अचानक तबियत खराब होने के बाद आनन फानन में उन्हें कर्मियों के द्वारा कुस्तौर रीजनल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. ड्यूटी पर मौत से आहत परिजनों ने शव को पीबी प्रोजेक्ट कोलियरी परिसर में रख कर नियोजन के साथ मुआवजे की भी मांग की है.

अब तक नहीं हुआ बीसीसीएल द्वारा परिजनों के मांग का भुगतान

बता दें कि करीब 20 घंटे बीतने के बाद भी परिजनों का बीसीसीएल प्रबंधन से कोई वार्ता नहीं हो सकी है. जिसके बाद परिजनों और स्थानीय यूनियन नेताओं में बीसीसीएल प्रबंधक के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है. वहीं मृतक के परिजनों ने कहा कि जब तक मृतक के आश्रितों को नियोजन के साथ उचित मुआवज़ा नहीं मिल जाता है, तब तक वो लोग कोलियरी परिसर में शव के साथ डटे रहेंगे.

रिपोर्ट: अभिषेक कुमार,धनबाद