धनबाद - निरसा थाना क्षेत्र के रामकानाली के पास मंगलवार की देर शाम एनएच 2 पर सड़क हादसा हुआ, जिसमे एक की मौत हो गई है।बताया जाता है कि धनबाद से निरसा की ओर जा रही कार और बाइक में टक्कर हो गई, जिसके बाद बाइक सवार को बचाने के क्रम में कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस दुर्घटना में कार सवार की मौत हो गई है जबकि बाइक सवार को गंभीर हालत में निजी अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक कार सवार धनबाद के पुलिस लाइन क्षेत्र का बताया जा रहा है।