बोकारो ( BOKARO) -झारखंड राज्य पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तत्वाधान में कथारा स्थित ऑफिसर्स क्लब में सीसीएल कथारा कोलियरी खुली खदान विस्तारीकरण को लेकर जनलोक सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान कथारा जीएम एम के पंजाबी, कोलियरी परियोजना पदाधिकारी नवल किशोर दुबे ने कथारा कोलियरी की सभी जानकारी विस्तार पूर्वक रखा. कथारा कोलियरी क्षेत्र के आसपास के पंचायत प्रतिनिधियों ने अधिकारियों के समक्ष पर्यावरण से जुड़े ज्वलंत समस्याओं के साथ ही कथारा कोलियरी क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं के अलावे विस्थापितों की समस्या,पानी, बिजली,शिक्षा को प्रमुखता के साथ रखा.

रिपोर्ट:प्रकाश कुमार,बेरमो,बोकारो