जमशेदपुर(JAMSHEDPUR)- ब्राउन शुगर सरगना अनिकेत तिवारी उर्फ नन्हे तिवारी की गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आया हैं. बता दें कि बीते रात बिरसानगर जोन नंबर तीन में कुछ अज्ञात अपराधियों ने मिल कर इस घटना को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार अपराधियों ने किसी तेज़ धार हथियार से अनिकेत तिवारी पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की.
अपराधी था मृतक
मृतक अनिकेत तिवारी उर्फ नन्हे तिवारी एक अपराधी था. वह पहले भी में आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है. सिदगोड़ा थाना में सात दिनों पूर्व उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहर एक केस दर्ज किया गया था. जानकारी के अनुसार आदित्यपुर थाना में भी उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज है. जिस मामले की जांच के लिए पुलिस उसकी तलाश में थी लेकिन अनिकेत पिछले सात दिनों से वह फरार चल रहा था.
रिपोर्ट:पीयूष कुमार,जमशेदपुर
Recent Comments