रामगढ़(RAMGARH)-  थाना क्षेत्र से एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान मिलोनी क्लब निवासी सुमित कुमार चक्रवर्ती के रूप में हुई है.  सुमित का आज शव मिलने से बनारसी होटल के आसपास क्षेत्रों में अचानक सनसनी फैल गई. बता दें कि 35 वर्षीय सुमित बीते 3 दिनों से लापता था, जिसकी सूचना स्थानीय थाना को भी दी गई थी. मगर स्थानीय थाना द्वारा कोई अनुसंधान नहीं किया गया.

हत्या और आत्महत्या की घटना में हुआ इजाफा

जानकारी के अनुसार रामगढ़ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पिछले एक सप्ताह में हत्या और आत्महत्या की घटनाएं बढ गई हैं. बता दें कि बीते दिन भी एक सेवानिवृत्त सेना के जवान का शव रामगढ़ पुराना बस स्टैंड में पाया गया था. वहीं दो दिन पहले रजरप्पा और गिद्दी में भी पुलिस द्वारा पेड़ से लटका हुआ दो शव बरामद किया गया था.

रिपोर्ट:जयंत कुमार,रामगढ़