चतरा(CHATRA)- भ्रष्टाचार के विरुद्ध चतरा में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है, एसीबी ने तीन हजार रुपये घूस लेते एएसआई केशव कुमार शर्मा को रंगे हाथ टंडवा थाना परिसर से गिरफ्तार किया है.
मारपीट मामले की केस में मदद के नाम पर लिया घूस
बता दें कि मिश्रौल निवासी राजेश कुमार नामक शख्स से मारपीट मामले की केस डायरी में मदद के नाम पर पांच हजार रुपया रिश्वत की मांग की थी. एसीबी एसपी कौशल किशोर के निर्देश पर कार्रवाई की गई है. एसीबी की कार्रवाई के दौरान थाना परिसर में एएसआई केशव कुमार शर्मा ने खूब हंगामा मचाया.
रिपोर्ट:संतोष कुमार,चतरा
Recent Comments