रांची(RANCHI)-झारखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को "सहाय योजना" से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि हमारे युवा अवसर मिलने पर देश और विदेश हर जगह अपना हुनर दिखाएंगे. सीएम के निर्देश मिलने के बाद अधिकारी और खेल विभाग इसके काम में लग गए हैं.
क्या है "सहाय योजना"?
झारखंड के नक्सल प्रभावित जिलों के युवाओं को खेल कूद में प्रशिक्षण देकर उन्हें राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना ही इस योजना का मुख्य लक्ष्य है. इस योजना से 19 वर्ष से कम उम्र के युवाओं को जोड़ा जायेगा. इसके अंतर्गत बच्चों को पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड स्तर और जिला स्तर तक अलग-अलग खेलों के लिए तैयार किया जाएगा. जिसके बाद वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक अपना हुनर दिखाएंगे. यह योजना खेल विभाग और पुलिस विभाग के समन्वय से संचालित होगा. इस योजना का मुख्य लक्ष्य युवाओं और पुलिस के बीच की दूरी को खेल के जरिए कम करना तथा नक्सल प्रभावित युवाओं को खेल प्रतिभा से परिपूर्ण करना है.
Recent Comments