चतर(CHATRA)-प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों के विरूद्ध चतरा पुलिस की बड़ी कामयाबी की खबर सामने आई है. बता दें कि एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिस द्वारा नक्सलियों का ट्रेनिंग कैंप और मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया.
झारखंड पुलिस और जगुआर की संयुक्त टीम की सराहना
सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में झारखंड पुलिस और जगुआर की संयुक्त टीम ने टीएसपीसी के ट्रेनिंग कैंप और गन फैक्ट्री को ध्वस्त किया. बता दें कि नक्सलियों का यह ट्रेनिंग कैंप और गन फैक्ट्री कुंदा थाना क्षेत्र के अनगड़ा जंगल में बनाया गया था, जहां पुलिस ने छापेमारी कर के एक बड़ी सफलता हासिल की है. एसपी राकेश रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेनिंग कैंप और गन फैक्ट्री में छापेमारी के बाद 1 सेमी ऑटोमेटिक मैगजीन लगा राइफल, 1 देशी भराठी बंदूक, 1 टूटा हुआ भराठी बंदूक, 12 एमएम का सीलिंग लगा एक देसी बंदूक, 1 वायरलेस सेट, 1 अर्धनिर्मित कट्टा, WCC 43 लिखा 109 चक्र जिंदा गोली, EC 43 लिखा 32 चक्र जिंदा गोली, PC 43 लिखा 32 चक्र जिंदा गोली, RC 43 लिखा 10 चक्र जिंदा गोली, 13 चक्र जिंदा कारतूस, 27 पीस गोली का खोखा, 1 सोलर प्लेट, 2 हथौड़ा, 2 टेंसा आरी, 2 सडसी, 1 लोहारी भांति, 1 हैंड ड्रिल, 3 भाइस, 1 चूड़ी काटने वाला डाई, 1 बरमा ड्रिल, 4 मैगजीन पाउच, 1 देशी पिस्टल का बैरक, काला रंग का मैगजीन पाउच, 2 एल्युमिनियम डेग, 3 जोड़ी जुत्ता, हथियार बनाने में प्रयुक्त विभिन्न औजार रखा 15 किलो का झोला बरामद किया गया हैं.
रिपोर्ट:संतोष कुमार,चतरा
Recent Comments