देवघर(DEOGHAR) में एक गुप्त सूचना के आधार पर देवघर साइबर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर अबतक की सबसे बड़ी सफलता पाई है.पुलिस द्वारा नगर सहित 5 थाना क्षेत्र से 22 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.इनकी गिरफ्तारी नगर,मारगोमुण्डा, मधुपुर, मोहनपुर और करौं थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों से हुई है.पूरी जानकारी देते हुए देवघर के मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 27 मोबाईल,5 एटीएम कार्ड,97 सिम,5 पासबुक,4चेकबुक,1 बाइक और 7 हज़ार रुपये नकद बरामद किया है.गिरफ्तार 2 बदमाशों के खिलाफ पहले भी विभिन्न थाना में साइबर अपराध संबंधी मामला दर्ज है.डीएसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार शातिर साईबर अपराधी है और लोगों को यूपीआई, ई वॉलेट, कैशबैक का आफर और बैंक प्रतिनिधि बनकर अपने झांसे में लेकर इनके द्वारा साइबर अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था.फिलहाल पुलिस इनसे कड़ी पूछताछ कर इनके गैंग में शामिल अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
रिपोर्ट : रितुराज सिंहा,देवघर
Recent Comments