चक्रधरपुर(CHAKARDHARPUR) में एक भीषण हादसा होने की खबर सामने आई है. मुंबई हावड़ा मुख्य रेलमार्ग पर बिंजय पुलिया के समीप राउरकेला से टाटानगर की ओर जा रही दुरंतो एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार लोगों की घटनास्थल पर ही कटकर मौत हो गई. जानकारी के अनुसार दुर्घटना में एक पुरुष और तीन महिलाएं की मौत हो गई. सभी मृतक बड़ाबाबों के तेलांगजुड़ी गांव के रहने वाले थे.
घटनास्थल से एक बैग, मोबाईल और सिम बरामद
घटनास्थल से पुलिस को एक बैग और मोबाईल सिम मिला है. बता दें कि बैग में चक्रधरपुर इलाहाबाद बैंक शाखा की पासबुक और आधार कार्ड है. जिससे पता चला कि वह चारों बड़ाबाबों के तेलांगजुड़ी गांव के रहने वाले है. वहीं मोबाईल सिम से फोन करने पर पता चला है कि सोमा पुरती, अमर पुरती, बहन बाह पुरती और अमर की पत्नी थे. बैंक का काम खत्म करने के बाद चारों लौड़िया गांव के नरसिंह बोदरा मामा घर जा रहे थे. विंजय रेलवे पुल में दुरंतो एक्सप्रेस के चपेट में आ गये. पुलिस के अनुसार दुर्घटना में सभी के शरीर क्षत-विक्षिप्त हो गया.
स्टेशन से हजार मिटर दूर घटी घटना
घटना स्टेशन से हजार मिटर दूर घटी है. हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद पहुंची पुलिस ने लोगों को खदेड़ा. चक्रधरपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने फिलहाल शव के टुकड़ों को ढक दिया है, जिसे उठाने की प्रक्रिया पुलिस द्वारा की जाएगी.
Recent Comments