मुंबई (MUMBAI )बॉलीवुड अदाकारा सायरा बानो की तबियत इन दिनों नासाज चल रही है.पिछले तीन दिनों से सायरा बानो मुम्बई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हैं.सायरा बानो की तबियत अचानक ख़राब हुई है.सायरा बानो दिलीप कुमार के इंतकाल के बाद गुमसुम रह रही थी. घर वालों के मुताबिक सायरा बानो दिन भर बात दिलीप साहब के बारे में ही करती थी. बता दें कि 7 जुलाई 2021 को दिलीप कुमार का इंतकाल हो गया था.लगातार पिछले तीन महीने से दिलीप कुमार ICU में भर्ती थे.सायरा बानों ICU में भी साथ सेवा करती नजर आती थीं.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सायरा बानों को रक्तचाप में उतार चढाव होने से दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है.
सायरा बनो की अचानक तबियत बिगड़ीअस्पताल में भर्ती

Recent Comments