मुंबई(MUMBAI)-मशहूर टीवी अभिनेता और बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. वह मात्र 40 वर्ष के थे. मुंबई के कूपर अस्पताल ने उनकी निधन की पुष्टि की. बुधवार रात को सिद्धार्थ ने सोने से पहले कुछ दवाई खाई थी जिसके बाद वो उठे ही नहीं. डॉक्टर ने उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताया है.
बालिका वधू सीरियल से हुए थे फेमस
सिद्धार्थ शुक्ला कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले शो बालिका वधू से फेमस हुए थे. उसके बाद वो बिग बॉस सीजन 13 के विनर भी रह चुके है. धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और रियलिटी स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी में भी वो नजर आ चुके हैं. उनके आकस्मिक निधन से पूरा बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री शोक में है. सभी अभिनेता और अभिनेत्रियों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है.
Recent Comments